आंध्र प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते वहां की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। आंध्र प्रदेश सरकार ने चित्तूर, कडपा, नेल्लोर अनंतपुर और विभिन्न जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुफ्त खाद्य सामग्री को बांटने का फैसला किया है।
सरकार ने सभी परिवारो को 25 किलो चावल, 1 किलो दाल, तेल, प्याज और आलू बांटने का फैसला किया है। वहीं बेंगलरु में भी भारी के चलते हालात बहुत हो गये हैं बेंगलरु की नदियां झीले सभी उफान पर हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
तमिलनाडु में भी भारी बारिश के चलते राज्य में बाढ़ आने से काफी नुकसान हो गया है। मौसम विभाग की जानकारी के अ2नुसार तमिलनाडु में अभी भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 23 और 24 नवंबर को येलो अलर्ट और 25 और 26 नवंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें-शिवसेना विधायक को एक युवक ने किया ब्लैकमेल
और मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी पर स्थित है। उसके पश्चिम- उत्तर की ओर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
आरती राणा