भारत में अब कोरोना के मामले में राहत देखने को मिल रही है। नए संक्रमितों का दर भी धीरे-धीरे नीचे ओर जा रहा है। पिछले 24 घंटों में नए केस कुल 9,283 हैं तो वहीं रिकवर हुए लोगों की संख्या 10,949 ह। इससे एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा 1,11,481 रह गया है। बीते 537 दिनों यानी करीब डेढ़ साल में यह सबसे कम है। रिकवरी के दर में भी इजाफा हुआ है जो अब 98.33 फीसदी है। पिछले साल मार्च के बाद सर्वोच स्तर है।
कोरोना वैक्सिनेशन में भी बढ़ोतरी हुई है। देश में 1118 करोड़ से अधिक वैक्सीन लग चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि यह संख्या 120 करोड़ के पार पहुंचे।
इस मामले पर आईएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव की पुस्तक ‘गोइंग वायरल: मेकिंग ऑफ कोवैक्सीन- द इनसाइड स्टोरी’ की लॉन्चिंग के मौके पर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इसकी आशंका बहुत कम है कि देश में पहली और दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आए। उनके अनुसार देश में घटते संक्रमण के दर देखकर पता चलता है कि वैक्सीन लोगों की सुरक्षा में कारगर साबित हो रहा है और फिलहाल के लिए बूस्टर डोज या तीसरी डोज की जरुरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- दिनदाहाड़े दो बच्चों का हुआ अपहरण
भविष्य में महामारी बीमारी में होगी तब्दील
डॉ. रणदीप के अनुसार वैक्सीन के प्रभाव के कारण संक्रमण दर कम हुआ है। जिससे अस्पतालों के उपर प्रैशर भी कम हुआ है। साथ ही तीसरी वेव आने का भय भी खत्म हो रहा है। यदि आती भी है तो अनुमान है कि पहली तथा दूसरी वेव जितनी घतक ना हो। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में महामारी से बीमारी में बदल जाएगी।
अंजली सजवाण