भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड की सलामी इस बार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद लेंगे। यह पासिंग आउट परेंड 11 दिसम्बर को होगी। सूत्रों के अनुसार अभी इसका अधिकारिक कार्यक्रम होना बाकी है, बता दे कि आइएमए प्रशासन ने पीओपी की तैयारियां शुरू कर दी है। जैंटलमैन कैडेट हर दिन अपनी तैयारियों में जुटे हुए है, व पसीना बहा रहे है।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आज आइएमए प्रशासन की स्थानीय पुलिस व प्रशासन के साथ भी बैठक होनी है। आइएमए प्रशासन के अनुसार बताया जा रहा है। परेड का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ किया जाएगा। आइएमए की जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने बताया, कि कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत पूर्व में पीओपी में दायरा सीमित किया गया था।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी और रामनगर की ट्रैफिक लाइट बनी शोपीस
इस बार जैंटलमैन कैडेटों के परिवार वाले भी परेड में शामिल हो सकेंगे। सूत्रों के अनुसार एक अक्टूबर 1932 में मात्र चालीस जैंटलमैन कैडेट के साथ शुरू हुआ, सफर वर्तमान में 1650 कैडेट तक पहुंच गया है। भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना को 89 वर्ष हो चुके है।
शिवानी चौधरी