Raiwala: Celebrate Holi festival with mutual harmony and brotherhood: Tirath Singh
रायवाला से महेश पंवार की रिपोर्ट: हरिपुर कला में आयोजित होली मिलन समारोह मैं पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सभी को आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ होली का त्योहार मनाना चाहिए. ग्राम पंचायत हरिपुर कला के सौजन्य से आयोजित होली मिलन इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।
ग्राम सभा हरिपुर कला के सौजन्य यहां स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला वाह पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस दौरान सभी ने फूलों की होली खेली। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई मनमोहक राधा कृष्ण शंकर पार्वती की झांकियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में संत समाज से लेकर राजनेता प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण भी शामिल रहे ।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं महामंडलेश्वर हरि चेतन आनंद, महाराज महामंडलेश्वर ललित आनंद, महाराज महंत अखिलेश आनंद महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार नगर विधायक माननीय मदन कौशिक, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता की फोटो पर दीप प्रज्वलित किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि होली का त्यौहार का विशेष महत्व है यह त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ाता है एवं आपसी जो मनमुटाव होता है उसे खत्म करता है होली के त्यौहार को बड़े हर्ष उल्लास से बनाना चाहिए और आपसी प्रेम की भावना भी होली के त्यौहार के दिन बढ़ती है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने होली के शुभ अवसर पर सभी ग्राम वासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के इस त्यौहार को बड़े उत्साह के साथ बनाएं और आपसी भाईचारा को कायम रखें। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने होली की शुभकामनाओं के साथ महिला दिवस की भी शुभकामनाएं सभी ग्रामीण वासियों को प्रेषित करें और साथ में कहा कि उत्तराखंड की नारी को और अधिक सशक्त बनने की आवश्यकता है। महिला आयोग से जो भी किसी भी प्रकार की मदद होगी उसके लिए महिला आयोग और वह स्वयं ग्रामीण वासियों के सहयोग के लिए सदैव खड़ी रहेगी महामंडलेश्वर उदासीन अखाड़ा स्वामी हरी चैतन्य जी महाराज एवं महामंडलेश्वर श्री ललित आनंद गिरि जी महाराज जी ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के लिए मंगल शुभकामनाएं प्रेषित करें साथ में ग्रामीण जन और ग्राम प्रधान जी को एक सफल और सुंदर कार्यक्रम की बधाई बधाई दी होली मिलन कार्यक्रम में हरिपुर कला के वयोवृद्ध प्रबुद्ध नागरिक हर्ष पति रियाल की पुस्तक का विमोचन तीरथ सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, उप प्रधान मनोज शर्मा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जखमोला, आचार्य कांता प्रसाद बडौला, जिला मंत्री भाजपा गणेश रावत, ग्राम प्रधान प्रतीत नगर अनिल पीवाल, उपप्रधान संजना चौहान, धर्मेंद्र गवाड़ी, पूजा, अनीता गुप्ता, सुरेंद्र रयाल, विनय थापा दीपमाला आदि मौजूद रहे।