कल से शुरू होंगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा , केंन्द्रों में रहेगी धारा 144 लागू ।

उत्तराखंड में कल से  बोर्ड  परीक्षायें शुरू होने जा रही है । जिसको लेकर शासन और शिक्षा विभाग ने नकल रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।नकल विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए सभी परीक्षा विभागों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी ।
16 मार्च से उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षायें शुरू होने जा रही है । जिसमें किसी भी प्रकार की नकल न हो सके उसके लिए सरकार ने परीक्षा केंन्द्रों के बाहर धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं। तथा साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर जिला मंडल के और से संचालित दलों में दो पुलिस और एक उपनिरीक्षक को तैनात किया जाएगा । परीक्षाओं को लेकर जारी आदेश के अनुसार परीक्षा केंन्द्रों में अगर कहीं पर नकल जैसी गतिविधियां या सामूहिक नकल की सूचना मिले तो पश्नपत्र बदला जा सकता है ।

More From Author

अब सड़कों को गढ्डा मुक्त करेगा “ऐप”– सतपाल महाराज

सबका साथ सबका विकास पहली प्राथमिकता – धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *