केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंनसुख मंडाविया आज नए वैरिएंट को लेकर एयरपोर्ट पर होने वाली स्क्रीनिंग पर सभी राज्यों के साथ बैठक करेगें इस बैठक में एयरपोर्ट सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी और बंदरगाह स्वास्थ्य अधिकारी भी मौदूद रहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री सुबह करीब 10 बजे सभी राज्यों के मंत्रीयों के साथ बैठक में चर्चा करेंगे कि 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सामने आया है।
सरकार ने फैसला किया है कि संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर जांच की जाए और जब तक उनकी जांच की रिपोर्ट न आ जाए उनको एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जाए और रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया जाता है तो उनको सात दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया जाए और सात दिन बाद उनकी दोबारा आरटी- पीसीआर की जांच की जाए।
यह भी पढ़ें-आंध्रप्रदेश के तिरुमाला में भारी बारिश से आया भूस्खलन
हालांकि अभी तक भारत में कोई केस नहीं आया है परंतु सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों को कोविड नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है।
आरती राणा