आंध्र प्रदेश में आए चक्रवाती तूफान जवाद के कारण सरकार ने सभी स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर दिए हैं वहीं विशाखापत्तनम और श्रीकालुलम जिलों में स्कूल बंद कर दिये गए हैं। साथ ही विशाखापत्तनम जिले से चलने वाली ट्रेने भी रद कर दी गयी हैं।
यह चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी से उठ रह है जिसको लेकर पूरा देश चिंतित है। इसको लेकर पीएम मोदी ने भी इस पर चिंता जाहिर करते हुए इस तूफान से निपटने के लिए एक बैठक बुलाई और पूरा जायजा लिया जायजा लेने के बाद आपदा प्रबंधन अपनी टीमें तैनात करने के आदेश दिए हैं साथ ही इस तूफान के बाद की स्थिति से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने जहाज, हैलीकॉप्टर भी तैनात कर दिए हैं अगर जरुरत पड़ी तो थल सेना और जल सेना को भी मदद के आदेश दे दिये हैं।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री की जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंची मुस्लिम महिलाएं
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार जवाद तूफान आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने के बाद यह शनिवार की हवा की गति के साथ 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा जिसके लेकर आंध्र प्रदेश औऱ ओडिशा में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
आरती राणा