भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य पर हुए हमले की घटना को लेकर उत्तराखंड में सियासत तेज होने के आसार हैं। कांग्रेस पार्टी अब इस पूरे मामले को राजनीति स्तर पर भुनाने का प्रयास कर सकती है बाजपुर में हुई ये घटना को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता एक-दो दिन में हल्द्वानी पहुंचेंगे और राजनीतिक स्तर पर इसे भुनाने का पूरा प्रयास करेंगे। जानकारी के अनुसार तो पूर्व सीएम हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल रविवार को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। यशपाल आर्य का हाल-चाल जानने। वर्तमान समय में कुलविंदर सिंह किंदा किसानों की राजनीति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी जौलीग्रांड एयरपोर्ट पहुंचे
कुलविंदर ने यशपाल के कांग्रेस में शामिल होने का विरोध करते हुए अक्टूबर में एलान किया था कि यशपाल आर्य को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर लाठी व डंडो से भी विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मामले में दोनों ही तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर भी दी गई थीं।
शिवानी चौधरी