प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिसंबर देहरादून परेड ग्राउंड की रैली के बाद अब पीएम 24 दिसंबर को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खटीमा में आयोजित कार्यक्रम के जरिए पीएम की हल्द्वानी रैली की बात को स्पष्ट किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह हल्द्वानी में पहली जनसभा होने जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में आयोजित महिला स्वयं सहायता समूहों के ऋण वितरण कार्यक्रम में खटीमा वासियों को 24 दिसंबर की पीएम की हल्द्वानी रैली के लिए आमंत्रित किया है।
सीएम ने बताया कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने देहरादून की जनसभा से करोड़ो की सौगाते दी ठीक उसी तरह हल्द्वानी से भी पीएम हजारों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। देश को 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री हर सफल प्रयास कर रहे है। पीएम की 24 दिसंबर हल्द्वानी की जनसभा रैली के कार्यक्रम की स्थिति स्पष्ट नहीं थी लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 24 दिसंबर की मोदी रैली को स्पष्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 18 हजार करोड़ की सौगात
नैनीताल जिले की छह सीटों और ऊधम सिंह जिले की नौ सीटों का भी मोदी सरकार जनसभा के माध्यम से अपनाने का प्रयास करने जा रही है।
सिमरन बिंजोला