देश में शादी या अन्य किसी समारोह में खाने-पीने कि चीजों का उपयोग कई स्थानों पर सही से होता है किंतु कई जगह उसका दुरुपयोग होता है। कार्यक्रम चाहे छोट हो या बड़ा खाना अधिक ही बनाया जाता है। साथ ही बचा हुआ खाना कूड़े में जाता है। वहीं इस खाने का सदुपयोग करती नज़र आई कोलकाता में पार्टी ड्रेस में सजी एक महिला। जो जरुरतमंदों को अपने भाई कि शादि का बचा हुआ भोजन परोस रही थी।
5 दिसंबर को रात 1 बजे कोलकाता के राणाघाट जंक्शन पर पर शादी के कपड़ों में एक महिला भोजन लेकर बैठकर जरुरतमंद लोगों को कागज की प्लेटों में दाल-चावल, सब्जी, रोटी सहित अन्य कई खाद्य पदार्थ देने लगी। वेडिंग फोटोग्राफर नीलांजन मंडल ने महिला के कार्य कि फोटो एंव वीडियों लेकर वेडिंग फोटोग्राफर के नाम से बने फेसबुक पेज पर शेयर किया।
फेसबुक पर शेयर किए विडियो व फोटो
फोटोग्रार ने फोटो व विडियो शेयर करते हुए लिखा कि पापिया अपने भाई की विवाह समारोह में गरीबों को शेष भोजन खिलाती दिखाई दी। पापिया कि दयावान भावना कि तारीफ कि जा रहा है। फेसबुक पर करीब 1,200 से अधिक जनता ने लाइक किया है तथा सैकड़ो कमेंट्स आ रहें है। साथ ही कई लोगों ने इसे अपने पेज पर शेयर किया है।
कमेंट्स में कि लोगों ने सराहना
एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा कि महान काम, महान कार्य, तथा उन्हें महिला पर गर्व है। वहीं दूसरे युजर का लिखना था कि अगर समस्त लोगों कि इसी प्रकार कि सोच होती तो समाज एक उत्तम जगह होती।
अंजली सजवाण