यूपी में सीएम योगी ने 15 दिसम्बर से शीतकालीन सत्र शुरू करने का फैसला कर लिया है। शीतकालीन सत्र शुरू होने वाले प्रस्ताव को लेकर कैबिनेट बाई सर्कुलेशन ने भी मंजूरी दे दी है। यूपी सरकार शीतकालीन सत्र में चालू वित्तीय वर्ष के लिए एक और अनुपूरक बजट ला सकती है।
वहीं अगले वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों में सरकार के आवश्यक खर्चों का इंतजाम करने के लिए लेखानुदान भी करेंगी। योगी सरकार का यह पांचवा साल है। 2022 चुनावी साल में योगी सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान इस वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है।
यह भी पढे़े-ऊंची चोटियों में बर्फबारी, राज्य आया कड़ाके की ठंड की चपेट में
जिसमें योगी सरकार कुछ वर्गों में नई योजनाओं को भी ला सकती है इन वर्गो में किसानों और गरीब परिवारों को योगी सरकार तोहफें दे सकती है। यूपी में अगले साल होने वाले 2022विधानसभा चुनावों में निर्वाचित सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मूल बजट भी पेश करेंगी। ऐसे में अगले वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों के दौरान सरकार के जरूरी खर्चों से निपटने के लिए सरकार शीतकालीन सत्र में लेखानुदान भी लाएगी।
शिवानी चौधरी