भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष उत्तराखंड के दौरे पर आए और बीते दिन शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के काम को लेकर समीक्षा की। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने जिला और विधानसभा स्तर पर इस तरह की समितियों का तत्काल गठन करने के लिए आदेश दे दिया है।
बीएल संतोष द्वारा चुनाव प्रबंधन समिति व इसके 33 विभागीय कार्यों की जानकारी ली गयी और जिला व विधानसभा स्तर पर चुनाव प्रबंधन समितियों के गठन की ओर से हुयी प्रगति का ब्योरा भी लिया गया। सूत्रों के पता चला कि बीएल संतोष ने विधानसभा क्षेत्र स्तर तक प्रबंधन समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए है, साथ ही चुनावी तैयारियों का पूरा फीडबैक लेने व आवश्यक दिशा- निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए है।
यह भी पढ़े-कानपुर में छोटी बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष द्वारा बताया गया कि सबको साथ ले जाकर पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनाव अभियान में जोरो शोरो से जुटने की तैयारी कर ले। बीते दिन की बैठक में भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, पूर्व दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला आदि सम्मिलित थे।
सिमरन बिंजोला