होमउत्तरप्रदेश

यूपी के विकास को बढ़ावा देती सीएम योगी सरकार

कई कंपनियों ने लिया सप्लाइ टेंडर में हिस्सा

यूपी के विकास व युवाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई योजानोओं का लोकार्पण कर रही है। जिसके चलते योगी सरकार देगी युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट कि सौगात। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने इस कार्य के लिए तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण के लक्ष्य को भी इसी महीने पूरा करने कि तैयारी है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर से स्मार्टफोन व टैबलेट को बांटना प्रारंभ कर दिया जाएगा। पहले चरण में 10.50 लाख स्मार्टफोन और 2.50 लाख टैबलेट बांटे जाएंगे। आईटी विभाग को आशा है कि 20 दिसंबर से स्मार्टफोन की सप्लाई व कुछ दिन बाद टैबलेट की सप्लाई शुरु होगी। इन्हें बांटने के लिए सीएम शीघ्र ही डीजी शक्ति पोर्टल लॉन्च करेंगे। इसमें टैबलेट के लिए विशटल, सैमसंग और एसर(सेलकॉन) और स्मार्टफोन में लावा, सैमसंग(सेलकॉन) तथा सैमसंग( यूनाइटेड) ने सप्लाई का टेंडर भरा है। जानकारी के मुताबिक टैबलेट की अपूर्ति दिसंबर के आखिरी में होगी और इसका वितरण जनवरी में ही हो पाएगा। यह भी पढे़ं-ओमिक्रोन की दस्तक दिल्ली तक पहुंची

जल्द खुलेगी बंदुलेखंड एक्सप्रेसवे की एक साइड

सीएम योगी सरकार राज्य को बंदुलेखंड एक्सप्रेसवे का तोहफ भी देने वाली है। दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक एक्सप्रेसवे की एक साइड यातायात के लिए खोल दी जाएगी। साथ ही दोनों साइडों को 30 अप्रैल 2022 तक शुरु किया जाएगा। साथ ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी जोर पर है। इसकी एक साइड जून 2022 तक खोलने का लक्ष्य है। अंजली सजवाण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button