मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य में बाबा बागेश्वर की एंट्री हो चुकी है। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा पूरे मध्य प्रदेश में हो रही है। बीते दिनों कमलनाथ ने भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक कार्यक्रम छिंदवाड़ा में आयोजित कराया था। बाबा बागेश्वर द्वारा हिंदू राष्ट्र को लेकर कई बार बयान दिया जा चुका है।
इस बाबत अब कमलनाथ ने कहा है कि भारत तो हिंदू राष्ट्र है ही। उन्होंने कहा, ‘जिस देश में 82 फीसदी हिंदू हैं, तो हम ये कहें कि भारत हिंदू राष्ट्र है। ये कहने की आवश्यकता नहीं है ये तो आंकड़े खुद बता रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा, बाबा ने हिंदू राष्ट्र की बात नहीं की। उन्होंने सभी धर्मों की बात की। उन्होंने चारों धर्म को डेडिकेट किया और मंच पर बुलाया। उन्होंने कहा, ‘देश की 82 फीसदी आबादी हिंदू है।
भारत में जब 82 फीसदी हिंदू ही हैं तो क्या भारत को हिंदू राष्ट्र कहने की आवश्यकता है। यह तो आंकड़े खुद बता रहे हैं।’ बता दें कि मध्यप्रदेश की राजनीति में बाबा बागेश्वर की खूब चर्चा हो रही है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबा बागेश्वर के कथा का प्रोग्राम छिंदवाड़ा जिले में आयोजित कराया था। हालांकि बाबा बागेश्वर की हनुमत कथा यहां समाप्त हो चुकी है। इस कथा का आयोजन 5-7 अगस्त तक किया गया था।