प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एक और नयी पहल की शुरुआत होने जा रही है, केदारनाथ धाम को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की पुरी कसरत शुरु हो चुकी है। सरकार द्वारा केदारनाथ धाम में अब प्लास्टिक की किसी भी प्रकार की कोई वस्तु उपलब्ध नहीं करायी जाएगी, केदार धाम को प्लास्टिक फ्री जोन करने की अच्छी पहल की जा रही है, जिसको लेकर सरकार द्वारा सारे जरुरी इंतजाम पूरे कर लिये गए है। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को केदारपुरी में प्लास्टिक को लेकर ठोस कदम उठाए जाने के सख्त निर्देश दे दिए गये है,
यह भी पढ़े-भारी दिल के साथ दोनों मासूम बच्चों ने शहीद पिता का किया अंतिम संस्कार
वही यहां पर प्लास्टिक की बोतलों में पानी की जगह अब श्रद्धालुओं को तांबे की बोतलों में पानी उपलब्ध कराया जाएगा। तांबे की बोतलों में कुछ अलग तरह की डिजाइन का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन से संपर्क किया जा रहा है, वही तांबे की बोतलों का निर्माण अल्मोड़ा व बागेश्वर के ताम्र शिल्पियों द्वारा किया जाएगा। जून 2013 में केदारानाथ धाम में आयी आपदा में सबकुछ तबाही से केदारपूरी का पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है, जिसमें प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और दि्तीय चरण का जारी है। इनके चलते अब केदारनाथ धाम में एक और नयी पहल की जा रही है, जिससे केदारपुरी श्रद्धालुओं के आकर्षण का और अधिक केंद्र बन गया है।
सिमरन बिंजोला