उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने साधा धामी सरकार पर निशाना

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार पर हमला बोला जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 18 दिसंबर से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अवैध खनन को लेकर सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा, साथ ही कांग्रेस सरकार बनने से 200 से 300 दिन के अंदर- अंदर भ्रष्टाचाररोधी संस्था को लागू किया जाएगा। बीते दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्तालाप में बताया कि 2022 में कांग्रेस सरकार बनने पर एक महीने में लोकायुक्त की स्थापना कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े-2022 चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द प्रत्याशियों की सूची घोषित करेगी

पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से शुरु की गई भ्रष्टाचाररोधी की प्रक्रिया को फिर से जीवित किया जाएगा, और लोकायुक्त के साथ- साथ पंचायती लोकायुक्त को भी लागू करेंगे। पंचायती लोकायुक्त को लाने से धन के सही उपयोग करने में तेजी आएगी व निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी, साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा कहा गया कि राज्य में हर जगहों पर तेजी से खनन किया जा रहा है, इसको रोकने के लिए कांग्रेस सरकार बनने पर एसआइटी के साथ न्यायिक जांच की जाएगी और इसको लेकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

शहीद जवान के बदले CRPF सैनिकों ने निभाया भाई का फर्ज

बहराइच घंटाघर में लहराएगा 120 फीट ऊंचा तिरंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *