चारधाम ऑल वेदर रोड का गतिरोध हुआ दूर, सभी को बड़ी राहत

चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के निर्माण कार्य में लगातार आ रही अड़चनों को सुप्रीम कोर्ट ने दूर कर दिया है, इस विडंबना के हट जाने से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देशभर के सभी श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। एक दिन पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देहरादून- दिल्ली के आर्थिक गलियारा एक्सप्रेस को स्वीकृति प्रदान की और अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना में आ रहे गतिरोध को दूर कर सभी को राहत पहुंचाई है, वहीं प्रदेश भाजपा सरकार भी इन दोनों फैसलों से राहत महसूस कर रही है।

यह भी पढ़ें-पहाड़ो की रानी मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, बाजारों में दिखी रोनक

भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव होने से पहले केंद्र सरकार से जुड़े इन दोनों निर्णयों का साफ- साफ फैसले का पूरा लाभ चुनाव के दौरान भाजपा पार्टी को मिलना चाहिए। चार धाम ऑल वेदर रोड परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम पोजेक्ट में से एक है, दिसंबर 2016 में पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 हजार करोड़ रु. से अधिक की लागत से चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना की सौगात दी थी। अब ऑल वेदर रोड के निर्माण से देशभर में सड़कों का संपर्क बेहतर बन जाएगा, और पर्यटन की दृष्टि से यह परियोजना उत्तराखंड के लिए काफी अच्छी साबित होगी।

सिमरन बिंजोला

More From Author

देश में बढ़ रहा ओमिक्रोन का खतरा

आज बाजपा शासित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे श्रीराम के दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *