भारत आज 1971 की विजय दिवस का जश्न मना रहा है। आज पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है। इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में स्थित वार मेमोरियल पर पहुंच कर उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रध्दांजलि दी। और पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं 50वें विजय दिवस के इस मौके पर मुक्तिजोध्दों, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरों द्वारा महान वीरता बलिदान को याद करता हूं।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड रोडवेज बसों के अधिकारियों की लापरवाही आयी फिर से सामने
साथ ही भारत के ढ़ाका में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी सभी शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रध्दांजलि दी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया और श्रध्दांजलि अर्पित की और कहा कि 1971 में आज के दिन भारतीय सेना ने दुश्मनों पर विजय हासिल की थी इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा था और उन्होंने सभी देश वासियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी। आज के दिन 16 दिसंबर को हर साल भारत के विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है आज के दिन 50 साल पहले बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग किया गया था।
आरती राणा