देश में बदल रहे मौसम के चलते मौसम विभाग ने उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका जताई है इस बर्फबारी के कारण यहां के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी हैं वहीं उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, समेत पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है साथ ही इन इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते वहां के मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ गया है जिसकी वजह से लोगों को यहां ठंड से ठिठुरना पड़ रहा है।
हिमाचल में भी लगातार बर्फबारी होने के साथ-साथ बर्फफीला तूफान भी हो रहा है जिसके वजह से यहां वाहन चालकों के समेत पुलिस कर्मियों की दिक्कतें बढ़ा दी इस बर्फबारी के चलते बीते शुक्रवार को मनाली के साथ लगे सोलंगनाला में करीब 500 से अधिक पर्यटक यहां फंस गए थे। और फिर रात के करीब नौ बजे तक रेस्क्यू किया गया था।
यह भी पढ़ें-कल प्रतिज्ञा पदयात्रा करेंगे कांग्रेसी नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बर्फबारी का कहर जारी है जिसके कारण यहां तापमान में लगातार गिरावट आ रही है जिसके चलते ठंड बढ़ती जा रही है साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए शीत लहर चलने के आसार जताए हैं जिसको लेकर मौसम विभाग ने इस शीत लहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
आरती राणा