पुलिस के विभिन्न पद पर भर्ती प्रक्रिया जारी करने को लेकर बीते दिन प्रदेशभर के युवाओं द्वारा देवभूमि के परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर सीएम आवास पर कूच की गई। दरअसल प्रदेशभर में बेरोजगार बैठे युवाओं ने रोजगार की तलाश को लेकर बीते दिन सीएम से रोजगार की मांग को लेकर पुलिस में विभिन्न पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु कराने को लेकर मांग की।
युवा वर्ग परेड ग्राउंड पर एकत्रित होकर वहां से नारेबाजी करते हुए सीएम आवास के लिए निकल पड़े, जहां पुलिस द्वारा हाथीबड़कला में ही बैरिकेंडिंग लगाकर युवाओं को रोक दिया गया। पुलिस द्वारा युवाओं को रोके जाने पर युवाओं ने अपनी बेरोजगारी की समस्या पुलिस के समक्ष रखी, तो वहीं युवा वर्ग व पुलिस में नोकझोंक शुरु हो गयी।
यह भी पढ़ें- दिनदाहाड़े दो बच्चों का हुआ अपहरण
नोकझोंक का मामला होने पर सभी युवा हाथीबड़कला में ही धरने पर बैठ गए, युवाओं के धरने पर बैठने की बात सुन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ राकेश सेठी धरना स्थल पर पहुंचे और सभी बेरोजगार युवाओं की मांग को सुना, युवाओं की मांग सुन सीएम के पीआरओ राकेश सेठी ने युवाओं को दो दिन के अंदर- अंदर मुख्मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने तथा उनकी मांग को सीएम के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। पीआरओ की बात सुनकर सभी धरने पर बैठे बेरोजगार युवा उनकी बात से सहमत होकर धरना छोड़ वापस अपने निवास स्थान चले गए।
सिमरन बिंजोला