उत्तराखंड में सर्द मौसम शुरु होते ही, लगातार बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आना शुरु हो चुका है। राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी होने से शीतलहर चलने लगी है, जिसके कारण मौसम का ठंडा रुख उत्तराखंड के कई शहरों में देखने को मिल रहा है।
ज्यादातर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व देहरादून में शीतलहर का सिलसिला जारी है, और दिनभर हल्की धूप के साथ कोहरे के हालात बने हुए है, जिस कारण यहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं पहाड़ों में भी पाला पड़ने के कारण कड़ाके की ठंड हो रही है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि अगले चार दिनों तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा, साथ ही मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है, बच्चों व बुजुर्गों पर शीतलहर का दुष्प्रभाव पड़ सकता है, इसके लिए सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गये है।
यह भी पढ़ें-जर्मनी में ब्रिटेन से लौटेने वालों के लिए अनिवार्य 14 दिन का क्वारंटीन
बीते 24 घंटों में सर्वाधिक खटीमा का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस मापा गया है,जबकि अधिकतर शहरों में सामान्य तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। देहरादून का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरा हुआ है, और न्यूनतम चार डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा हुआ है, वहीं मसूरी व नैनीताल का न्यूनतम तापमान शून्य मापा गया है।
सिमरन बिंजोला