उत्तराखंड के वीर पुलिस जवानों की बात करें तो पूरे दिन अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस जवानों ने उत्तराखंड को सुदृढ़ बनाने में अपना हर एक सफस प्रयास किया है। प्रदेश में कई बार प्राकृतिक आपदाएं आती रही है, जिनमें मुख्य रुप से वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा, 2021 रैणी आपदा लगातार बदमाशों तथा आतंकियों से मुठभेट और अब बीते दो वर्षो से लगातार कोरोना महामारी के दौर के चलते जहां सब अपने घरों में सुरक्षित थे, वहीं हमारे पुलिस जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना ड्यूटी पर तैनात थे।
उत्तराखंड राज्य की स्थापना के बाद से अब तक 191 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके है, जिसमें 138 कांस्टेबल, 36 हेड कांस्टेबल, 14 सब इंस्पेक्टर, 2 इंस्पेक्टर और एक डिप्टी एसपी शामिल है। इन शहीदों की याद में अब पुलिस शौर्य स्मारक को तैयार करने का काम किया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने पुलिस महानिदेशक को शौर्य स्मारक बनाने के निर्देश दे दिए है।
यह भी पढ़ें- देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि गृह मंत्रालय की ओर से पहले से ही पुलिस शौर्य स्मारक बनाने के निर्देश दिए गये थे, किंतु किसी कारणवश पुलिस शौर्य स्मारक को पुलिस लाइन के बाहर बनाने की बात कही गई, जिसके चलते अब पुलिस लाइन के बाहर शौर्य स्मारक के लिए जमीन तलाशी जा रही है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
सिमरन बिंजोला