भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे है, जहां बीते दिन पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद तेजस्वी सूर्य ने रोड शो किया, और फिर बाइक रैली के माध्यम से जनसंबोधन किया, इस दौरान जगह- जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं तेजस्वी सूर्य आज दूसरे दिन के उत्तराखंड दौरे पर देहरादून स्थित टपकेश्वर मंदिर गए,
यह भी पढ़े-उत्तराखंड में शौर्य स्मारक पर जल्द लिखी जाएगी पुलिस जवानों की वीरगाथा
जहां उन्होंने महादेव को जलाभिषेक कराकर आशीर्वाद लिया। मंदिर के दर्शन करने के बाद तेजस्वी सूर्य अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मुख्यमंत्री 11 व युवा मोर्चा 11 के बीच हो रहे मैच के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, वहीं कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल द्वारा बताया गया कि आज दोपहर में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य देहरादून में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करके श्रीनगर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर युवाओं के साथ संवाद करेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य आज शाम पांच बजे के आसपास ऋषिकेश जाएंगे, जहां तेजस्वी सूर्य शाम को ऋषिकेश में गंगा आरती भी करेंगे।
सिमरन बिंजोला