उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी शंखनाद करने में पार्टियों द्वारा खूब जोर दिया जा रहा है, साथ ही चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चेहरे भी घोषित होने लगे गए है।
इसी के तहत कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व उत्तराखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम पद के लिए कांग्रेस के विरुद्ध इंटरनेट मीडिया पर नराजगी जताई। पू्र्व सीएम की नराजगी को देख तमाम पार्टी द्वारा कांग्रेस पर निशाने साधे जाने लगे, जिसे देख कांग्रेस हाईकमान ने सभी कांग्रेस नेताओं को दिल्ली में बैठक के लिए तलब किया, इस सिलसिले में आज बैठक में निर्णय ले लिया गया है।
वहीं देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आज जमकर टकराव हो गया, दरअसल पू्र्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के विरुद्ध पार्टी नेता राजेंद्र शाह ने अपशब्दों का प्रयोग किया, जिसे सुन हरीश रावत के समर्थकों में गुस्से के भाव उत्पन्न हो गए, और हरीश रावत के समर्थक राजेंद्र शाह के साथ भिड़ गए।
यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने मणिपुर में महिला रैली को किया संबोधित
पू्र्व सीएम के समर्थकों के गुस्से और राजेंद्र शाह के द्वारा बोले गए अपशब्दों से दोनों जुटों में मारपीट शुरु हो गई। मारपीट के मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि यह मामला निंदनीय है, इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
सिमरन बिंजोला