उत्तरप्रदेशहोम

आज बहराइच में आगमन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम देंगे विकास परियोजनाओं कि भेंट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच में आज आगमन करेंगे। इस अवसर पर सीएम योगी जन विश्वास यात्रा रैली का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम कि सारी तैयारियां डीएम दिनेश चंद्र, एसपी सुजाता सिंह ने की है। भाजपा सरकार कि योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए अंबेडकरनगर से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा आज बहराइच पहुंचेगी साथ ही यात्रा का हर स्थान पर स्वागत होगा। इसी अवसर पर आज सीएम योगी जिले में आगमन कर रहे हैं। समारोह का आयोजन महसी विधानसभा क्षेत्र में रामपुरवां गांव स्थित रामधन बाग परिसर में किया गया हैं। कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 2:15 बजे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर महसी हेलीपैड पर उतेरेगा और वहां से सीएम रामपुरवां गांव के ग्रउड के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम योगी जन विश्वास यात्रा कि विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। रामपुरवां में इस आयोजना के दौरान सीएम योगी जिले को 30 करोड़ रूपये कि परियोजनाओं की नींव रखेंगे और जनसमर्पण करेंगे। यह भी पढ़ें-हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण पहुंचे रामनगर, जनता को किया संबोधित

समारोह के सिक्योरिटी के इंतजाम है कड़े

कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ 3:25 बजे महसी हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा कि इस जन विश्वास यात्रा में वित्त राज्यमंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी, प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और विधान परिषद सदस्य व यात्रा के संयोजक विजय बहादुर पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होगें। सीएम के इस समारोह के लिए टाइट सिक्योरिटी के लिए एएसपी, 7 सीओ, 70 दरोगा, 20 थानाध्यक्ष, 500 सिपाही और 3 कंपनी पीएसएसी सहित कुछ पुलिस कर्मचारी कैजुअल ड्रेस में नियुक्त किए है। अंजली सजवाण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button