उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट के बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई थी, जिसे देख तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधा जा रहा था।
कांग्रेस में फैली इस हड़कंप के कारण दिल्ली हाईकमान ने उत्तराखंड के तमाम कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया, जिसमें उत्तराखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित तमाम पार्टी नेता बीते दिन शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे।
आज कांग्रेसी नेताओं की दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी सहित तमाम नेता उपस्थित थे, हाईकमान के साथ बैठक के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को मैं ही लीड़ करुंगा, लेकिन सीएम कौन होगा इसका फैसला चुनाव के बाद ही तय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के कई बड़े नेता पहुंचे दिल्ली, हाईकमान के साथ आज बैठक
पूर्व सीएम रावत की हाईकमान के साथ बैठक से पूर्व बीते दिन की दोपहर को कांग्रेस के पू्र्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ फोन पर वार्तालाप हुई। दोनों नेताओं के साथ बातचीत के बाद पूर्व सीएम ने दिल्ली का रुख किया, इस दौरान पूर्व सीएम के सुर में नरमी रही, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कुछ अस्वस्थ से दिख रहे थे।
सिमरन बिंजोला