उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की जल्दी को देख हर एक पार्टी ने अपने दावेदारों के चेहरे घोषित करना शुरु कर दिया है। इसी को देख कांग्रेस पार्टी में भी सीएम पद के लिए घोषित चेहरे को लेकर हलचल मची हुई है, जिसके तहत कांग्रेस हाईकमान द्वारा उत्तराखंड के सभी कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया गया है।
दरअसल पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कांग्रेस के प्रति नाराजगी वाले पोस्ट से सभी कांग्रेसियों में हलचल मच गई है, जिसे देख दिल्ली हाईकमान ने सभी नेताओं को आज दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है।
दिल्ली हाईकमान के आदेश से बीते दिन कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व उत्तराखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित तमाम पार्टी नेता दिल्ली पहुंच चुके है। कुछ ही देर में पार्टी नेताओं की हाईकमान के साथ बैठक शुरु हो जाएगी, वहीं हाईकमान के साथ बैठक से सभी कांग्रेस पार्टी नेताओं को आसार है कि समस्या का विकल्प निकल आएगा।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी के विरोध में उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार
अब पू्र्व सीएम हरीश रावत के समर्थकों और विरोधियों सभी की नजरें आज की बैठक पर टिकी हुई है, वहीं उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व हरीश रावत के इंटरनेट मीडिया पोस्ट ने कांग्रेस के माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी है।
सिमरन बिंजोला