बनाने थे समोसे तो धो डाले आलू से पैर,वीडियो वायरल….खाद्य सुरक्षा विभाग का जोरदार एक्सन

प्रदेश में आय दिन कोई न कोई अजीबोगरीब हरकत की खबर या वायरल वीडियो सामने आते ही रहते हैं, जो सोशल मीडिया से लेकर जनसामान्य तक खूब सुर्खियां बटोरते हैं, ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें प्रदेश के किसी रेस्टोरेंट में एक शख्स समोसे बनाने के लिए प्रयुक्त होनें वाले आलुओं को चप्पल पहनकर धोता नजर आ रहा है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पंहुच कर मामले की जांच शुरु कर दी। जहां प्रतिष्ठान स्वामी ने अपनी गलती स्विकार भी कर ली,कर्मचारी द्वारा करी गई ये गलती दुकान के मालिक को इतनी मंहगी पड़ी की खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट का मुहायना किया जिसमें उन्होंने रेस्टोरेंट में उपस्थित तमाम खामियां पाते हुए रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त कर दिया। और 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा है।

बनाने थे समोसे तो धो डाले आलू से पैर

 

 

दरअसल मामला भोटिया पड़ाव में एमबी इंटर कॉलेज के पास सरस्वती स्नैक्स नाम की दुकान का है, जहां रेस्टोरेंट पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने समोसे बनाने के लिए प्रयुक्त होनें वाले आलू पैरों में चप्पल पहनकर धोने शुरु कर दिए, इस घटना का वीडियो गौलापार निवासी मंजू भट्ट ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और फिर रविवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

More From Author

प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले बड़ा सियासी फेरबदल, निर्दलीय प्रत्यासी सीता थापा ने थामा भाजपा का दामन

500 मीटर गहरी खाई में जा समाई कार, हादसे ने ली दो लोगों की जान…एक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *