सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में आगमन करेंगे। कैशाम्बी से सीएम योगी हेलीकॉप्टर से पौने तीन बजे पुलिस लाइन पर उतरेंगे। लूकरगंज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी जन सभा को संबोधित भी करेंगे।
सीएम समारोह को ध्यान में रखते हुए बीते दिन ही सभी तैयारियां पूरा करने के साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रशासन, पीडीए, नगर निगम व अन्य संबंधित डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने समारोह के स्थान का जायेजा लिया। अधिकारियों का कहना था कि सपा के कार्यकाल में माफिया को प्रोटेक्शन मिलता था किंतु अब रामराज्य बना रहेगा।
गरीबों के निवास निर्माण कार्य कि सीएम रखेंगे नीवं
आज सीएम योगी प्रयागराज पहुंचने के पर वह लूकररगंज में पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीब लोगों के लिए निवास कि निर्माण कार्य कि नीवं रखेंगें। सीएम योगी दूसरे समारोह में दर्जन भर से ज्यादा दूसरी योजनाओं का भी जनसमर्पण व नींव रखेंगे।
यह भी पढे़ं- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हुई कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठक
कायस्थ पाठशाला के स्थापना कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
सीएम योगी लगभग पौने तीन घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। इस समारोह का आयोजन लूकरगंज में डीएसए मैदान के सामने स्थित ग्राउंड में किया गया है। मुख्यमंत्री योगी पीएम आवास योजना सहित दूसरी योजनाओं का लाभ पाने वालों को सर्टिफिकेट भी देंगे। लूकरगंज में ग्राउंड में समारोह से सीएम योगी केपी कम्युनिटी सेंटर में प्रयागराज के एक पुराने एवं प्रतिष्ठित विद्यालय कायस्थ पाठशाला कि स्थापना के 150वें वर्षीक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सभी कार्यक्रमों के बाद सीएम योगी 5:15 बजे बमरौली हवाईअड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।
अंजली सजवाण