उत्तराखंड में मौसम की मिजाजी करवट, गर्मी ने किए हाल-बेहाल…..जानिए मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मौसम की मिजाजी करवट, गर्मी ने किए हाल-बेहाल

 

 

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है, लिहाजा चिलचिलाती धूप ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। वहीं राजधानी देहरादून में भी बीते सोमवार की सुबह से ही चटख धूप खिली रही, लिहाजा धूप में तेजी महसूस करी गई। वहीं दोपहर तक गर्मी ने हाल-बेहाल कर कर रखा, हांलांकि, दोपहर बाद हल्के-हल्के बादलों ने धूप को ढक लिया तो मौसम में थोड़ी ठंडक हुई और गर्मी से थोड़ा राहत महसूस करी गई। वहीं अगर तापमान की बात करी जाए तो राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य तौर से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 35.9 तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

 

 

जानिए मौसम का पूर्वानुमान

 

 

 

उत्तराखंड का मौसम अपनी मिजाजी करवट के लिए मशहूर है, लिहाजा राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने भी उत्तराखंड के मौसम को लेकर कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में आज मंगलवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जनपद के कुछ क्षत्रों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं, जबकि राज्य के अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क बने रहने की ही संभावना है। वहीं कल बुधवार 13 अप्रैल तक उत्तराखंड के सभी जिलों में घने बादलों के छाने के साथ-साथ हल्की-हल्की बरसाती फुहारों के बरसने की संभावना है, जबकि, तापमान भी सामान्य के ही आसपास मंडराता रहेगा। इसी के साथ आने वाले 14 अप्रैल से फिर उत्तराखंड के मौसम में शुष्कता बरकरार रहने की संभावना है।

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, पटवारी पर लगे कागाजात दुरुस्ती को लेकर रिश्वत मांगने के आरोप

उत्तराखंड में होगा कर्मचारियों का स्थानांतरण, CM धामी ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश….15 दिनों में गड्ढामुक्त सड़के और फूड सैंपलिंग जारी रखने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *