उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन मुख्यमंत्री आवास में सैन्यधाम निर्माण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैन्यधाम में निर्माण कार्य को जल्द से शुरु किया जाए, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ- साथ वीरों की भूमि भी है, जिस कारण सैन्यधाम को भव्य व दिव्य रुप में बनाया जाएगा।
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सैन्यधाम के निर्माण कार्य को लेकर चरणबद्ध तरीके से योजना बनाई जाए, साथ ही कहा कि निर्माण कार्य में देरी न करते हुए इसे जल्द से शुरु किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की देहरादून मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों के साथ बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव एल फैनई, सचिव अमित नेगी और मेजर जनरल सम्मी सभरवाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-अयोध्या को सांस्कृतिक नगरी के लिए योगी ने मांगा जनता का सहयोग
सैन्यधाम का मुख्य द्वार सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जाएगा, वहीं धाम में दि्तीय विश्वयुद्ध से लेकर अब तक के सभी उत्तराखंड के शहीद हुए सैनिकों के नाम के साथ चित्र लगाकर उन सबके बारे में जानकारी दी जाएगी, और सैन्यधाम में लाइट एंड साउंड सिस्टम, टैंक, जहाज जैसे अन्य सैन्य उपकरणों को रखा जाएगा।
सिमरन बिंजोला