कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने अब देश के एक राज्य गोवा में भी दस्तक दे दी है गोवा में ओमिक्रोन का पहला केस मिलने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि 8 वर्षीय बच्चा 17 दिसंबर को युके से गोवा आया था जिसके बाद उसका कोविड टैस्ट किया गया था तो आज उसकी कोविड टैस्ट की जांच की रिपोर्ट आई जिसमें वह ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया है उन्होंने यह भी कहा कि विशेषज्ञ समिति द्वारा दी गई सलाह के आधार पर गोवा सरकार जनहित के लिए कड़े फैसले लेगी।
यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर सीएम धामी ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
अब देशभर में ओमिक्रोन से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 582 हो गई है क्योंकि गोवा के साथ साथ आज राजस्थान में भी ओमिक्रोन के तीन संक्रमित मरीज पाए गए दो मरीज जयपुर और दो मरीज उदयपुपर में दर्ज किए गए हैं।
वहीं इससे पहले राज्य में कोरोना के बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 25 केस सामने आए हैं जिसको मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 449 हो गई है।