उत्तराखंड में मानसून चल रहा तीखी चाल, भूस्खलन से बाधित हुईं 64 सड़कें……जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मानसून चल रहा तीखी चाल

 

 

उत्तराखंड में मानसून अपने चरम पर है, प्रदेश में धूप और बादल की आंख-मिचौनी का खेल लगातार जारी है। उत्तराखंड में धूप और बादलों की इस आंख-मिचौनी के साथ कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर भी जारी हैं। वहीं बीते शनिवार को राजधानी देहरादून समेत आसपास के अन्य इलाकों में सुबह से ही बादल मंडराने लगे और कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश के दौर शुरु हुए, जबकि कहीं-कहीं दो घंटे तक भी झमाझम बारिश जारी रही। वहीं सुबह झमाझम बारिश होने के बाद दोपहर में खिलखिलाती धूप बादल की चादर से बाहर आ गई और उमस ने लोगों का जीना मुहाल किया। हालांकि, देर शाम को आसमान में फिर बादल मंडराने लगे। पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिनभर में मध्यम से तीव्र बौछारें के दौर हुए। मसूरी में भी रिमझिम वर्षा होती रही।

 

प्रदेश में 64 सड़कें बंद, अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों की

 

 

उत्तराखंड में मानसून का कहर पर्वतीय जिलों को खासा प्रभावित कर रहा है। आपको बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिशों के कारण सड़कों पर मलबा आने से कुल 64 मार्ग अवरुद्ध हैं, जिसमें 52 सड़कें तो ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाने से ग्रामीणों व यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक 13 सड़कें बंद हैं। जबकि टिहरी में पांच, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 11-11, पौड़ी में दो और नैनीताल में चार सड़कें बंद हैं। देहरादून और चमोली में सात-सात, बागेश्वर में तीन और अल्मोड़ा जिले में एक सड़क मलबा आने से बंद है।

जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान

 

 

उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद के अनुसार, आज राजधानी देहरादून समेत बागेश्वर जिले में भारी से भी अधिक भारी बारिश होने की संभावना को देखते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,टिहरी,पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय चमक-गर्जन के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं, जिसे देखते हुए इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चार अगस्त को बागेश्वर,नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पांच को दून,टिहरी,पौड़ी,नैनीताल,बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश हो सकती है। इसके अतिरिक्त चारधाम यात्रा मार्गों में भी तेज बारिश होने की आशंका है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

सीमा सुरक्षा बल के 25 पर्वतारोहियों का दल रवाना, महानिरीक्षक अशोक कुमार ने किया रवाना….सुरक्षा बल का पर्वतारोहण अभियान

लक्सर परिवहन निगम के अड्डे में सुविधाएं नदारद, चार सालों के बाद भी नहीं बदली तस्वीर…..परिवहन निगम ने दी सफाई