उधम सिंह नगर में जलभराव से डूबा स्कूल, बच्चे 2 फीट पानी पार कर पढ़ाई के लिए मजबूर….उच्चाधिकारियों ने दिए जांच व त्वरित कार्यवाही केनिर्देश

उधम सिंह नगर में जलभराव से डूबा स्कूल

 

 

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर विकासखंड के मंझरा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन दिनों तालाब का रूप धारण किए हुए है। विद्यालय परिसर में दो से ढाई फीट तक पानी भरा हुआ है, जिसके बीच से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पानी में सांप और बिच्छू जैसे खतरनाक जीवों की मौजूदगी से बच्चों और उनके परिजनों में लगातार भय बना हुआ है। बावजूद इसके, पढ़ाई करने की लगन में बच्चे जोखिम उठाकर प्रतिदिन इस जलभराव के बीच स्कूल पहुंच रहे हैं। सरकार भले ही शिक्षा को बढ़ावा देने के वादे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत मंझरा गांव के इस विद्यालय की बदहाल स्थिति को उजागर कर रही है।

 

बच्चे 2 फीट पानी पार कर पढ़ाई के लिए मजबूर

 

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर विकासखंड के मंझरा गांव में स्थित 60 वर्ष पुराना राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन दिनों बदहाल स्थिति से गुजर रहा है। विद्यालय परिसर में तीन फीट तक पानी भरा हुआ है, जिसके कारण बच्चों को घुटनों-घुटनों पानी पार कर स्कूल आना पड़ता है। एक छोटे छात्र ने बताया कि कई बार स्कूल परिसर में सांप देखे गए हैं और पानी की वजह से पढ़ाई में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव के चलते बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है, लेकिन शिकायतों के बावजूद संबंधित विभागों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक स्कूल परिसर में मिट्टी भरान और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होती, तब तक स्कूल को बंद किया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

 

उच्चाधिकारियों ने दिए जांच व त्वरित कार्यवाही के निर्देश

 

उधम सिंह नगर के जसपुर विकासखंड स्थित मंझरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। विद्यालय के हेड मास्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि न सिर्फ बच्चों को बल्कि अध्यापकों को भी पानी से भरे स्कूल में आना-जाना मुश्किल हो रहा है और अभिभावक भी अपने बच्चों से मिलने स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। इस बाबत उच्चाधिकारियों को लिखित में शिकायत दर्ज कर फ़ोटो सहित मामले से अवगत कराया गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था और एक बार पानी की निकासी भी कराई गई थी, लेकिन समस्या फिर भी कायम है। वहीं, उपजिलाधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान ने बताया कि तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने विद्यालय की समस्या का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं और कहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द जलभराव की निकासी और निस्तारण की ठोस कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच नौ विधेयक सदन में पारित…..सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

देहरादून में मौसमी बीमारियों से ओपीडी में बढ़ोतरी, दूषित पानी और अस्वास्थ्यकर खानपान से बच्चे भी परेशान….सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार के मामले बढ़े