हरक सिंह रावत का सनसनीखेज़ आरोप, खनन माफियाओं से बनी बीजेपी की 30 करोड़ की FD पर सियासत गरमाई

हरक सिंह रावत का सनसनीखेज़ आरोप

 

 

अवैध खनन पर अंकुश के सरकारी दावों के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा पर सनसनीखेज़ आरोप लगाते हुए दावा किया कि पार्टी की 30 करोड़ की FD खनन माफियाओं से जुटाई गई है, जिसमें वह खुद भी वन मंत्री रहते योगदान दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि रामनगर-हल्द्वानी के खनन माफियाओं से चेक लेकर यह पैसा जमा किया गया और अगर ईडी जांच करे तो पूरी बीजेपी जेल में जाएगी। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेश जोशी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बैंक में रखी FD में दो नंबर का पैसा संभव नहीं है और हरक सिंह रावत केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो नेता पांच बार पार्टी बदल चुके हैं, उनकी बातों को गंभीरता से लेना जरूरी नहीं है।

More From Author

हरिद्वार में किसानों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में बाजपुर कोतवाली के गेट पर धरने पर बैठे किसान

दुबई भेजी गई गढ़वाली सेब किंग-रोट सेब की पहली खेप, उत्तराखंड से 1.2 मीट्रिक टन खेप ने खोले अंतरराष्ट्रीय बाजार के दरवाज़े