कई जिलों में भारी बारिश का खतरा, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड के हल्द्वानी, बागेश्वर और चंपावत समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले 24 घंटों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमौली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर में तेज बारिश, गरज और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। पर्वतीय इलाकों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है, ताकि लोग सावधानी बरत सकें।
बारिश से तापमान में गिरावट और जलभराव
गुरुवार को सुबह से कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिला, जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया। दोपहर तक धूप निकलने से उमस भरी गर्मी रही लेकिन शाम होते-होते बादल छा गए और फिर से बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई – देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4°C और न्यूनतम 21.2°C, जबकि पंतनगर में अधिकतम 34.6°C और न्यूनतम 26.2°C रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में मुक्तेश्वर और टिहरी जैसे इलाकों में भी ठंडक का असर देखने को मिला।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

