उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिस कारण प्रदेश के पांच जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को थराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें कई घर और दुकानें मलबे में दब गईं तथा एक युवती की मौत हो गई। आज भी तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चमोली सहित अन्य जिलों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। आने वाले 24 घंटे चुनौतीपूर्ण रहने का अनुमान है और प्रदेश में रहने वालों को संभलकर रहने की अपील की गई है।
जानिए क्या कहता है मौसम पूर्वानुमान
उत्तराखंड में भारी बारिश के क्रम को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज शनिवार 22 अगस्त को उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। विशेष रूप से राजधानी देहरादून समेत चमोली, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर इन पर्वतीय जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन जिलों में कहीं तेज बारिश और कहीं लगातार भारी बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर इन जिलों में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

