चमोली के थराली में भारी बारिश से तबाही, राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी…..भूस्खलन से यातायात, विद्युत और पेयजल आपूर्ति ठप

चमोली के थराली में भारी बारिश से तबाही

 

 

शुक्रवार रात चमोली जिले के थराली विकासखंड में भारी मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन की घटना ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों में भारी मलबा आने से यातायात बाधित हुआ, साथ ही विद्युत और पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ गई। थराली और आसपास के बाजारों में दुकानों और मकानों को मलबे में दबने से बड़ा नुकसान पहुंचा है। घटना में एक 20 वर्षीय युवती कविता बिष्ट की मौत हो गई और एक वृद्ध व्यक्ति गंगा दत्त जोशी लापता हैं। प्रशासन, सेना और विभिन्न राहत एवं बचाव टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और मौसम विभाग ने बड़ी बारिश के चलते आगे भी सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

 

राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

 

शनिवार तड़के से ही जिलाधिकारी चमोली, पुलिस अधीक्षक चमोली समेत राहत बचाव टीमें हर मोर्चे पर डटकर कार्य कर रही हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य टीमें कुलसारी से लेकर चेपडो तक राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही थराली के विधायक थराली पहुंच गए और उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और रविवार को स्वयं थराली पहुंच कर राहत बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। भारी बारिश और भूस्खलन से यातायात बाधित हो गया है, विद्युत और पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है, जबकि मकान और दुकानें मलबे में दब गई हैं। प्रशासन, सेना और बचाव टीमें प्रभावित लोगों की मदद के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं।

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग का बड़ा कदम, पौड़ी गढ़वाल के निजी स्कूल RTE नियमों का उल्लंघन….स्कूलों को भेजे नोटिस, प्रदेशभर में संभावित कार्रवाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का स्थानीय लोगों नेरोका काफिला, आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण विवादित….जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने किया राहत बचाव कार्यों का निरीक्षण