काशीपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान बवाल, धार्मिक भीड़ ने पुलिस जवान को पीटा, वीडियो वायरल

काशीपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान बवाल

 

उत्तराखंड के काशीपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा और बवाल मच गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि धार्मिक भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को घेरकर बुरी तरह पीटा और वह किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकला। घटना के दौरान पथराव और तोड़फोड़ भी हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल उपद्रवियों और पुलिस जवान के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद घटना ने उग्र रूप ले लिया। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भीड़ में फंसा साफ नजर आ रहा है। मामले के बाद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

 

जुलूस के बाद बवाल, झड़प-पथराव और तोड़फोड़ से माहौल तनावपूर्ण

 

उत्तराखंड के काशीपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ धार्मिक जुलूस के बाद माहौल बिगड़ गया और झड़प, पथराव व तोड़फोड़ की घटनाएँ सामने आईं। उपद्रवियों ने आसपास खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

 


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

UKSSSC घोटाले में हाकम सिंह की कॉल रिकॉर्डिंग से बड़ा खुलासा, पुलिस के दावों पर उठे सवाल

Kolkata Rains

Kolkata Rains: कोलकाता में रातभर भारी बारिश से जनजीवन ठप, मेट्रो-ट्रेन सेवाएं रुकीं