उत्तराखंड काशीपुर बवाल: सीएम धामी का सख्त ऐक्शन
उत्तराखंड के काशीपुर के अली खां मोहल्ले में रविवार रात ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान हुई हिंसा और पुलिस से मारपीट के मामले में सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ शब्दों में कहा कि दंगाइयों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली सीधे उपद्रवियों से की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने 500 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि सपा नेता नदीम अख्तर समेत सात गिरफ्तार हो चुके हैं और दो अन्य नेता हनीफ गांधी व दानिश चौधरी फरार बताए जा रहे हैं। सीएम धामी ने काशीपुर हिंसा प्रकरण पर दंगारोधी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
घटना के अगले दिन शुरू हुआ बुलडोजर ऐक्शन
उत्तराखंड के काशीपुर में बिना अनुमति निकाले जा रहे जुलूस पर रविवार देर रात हुए बवाल के बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया कि राज्य में ऐसी घटनाएं किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जुलूस रोकने पर उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर हमला और वाहनों को क्षति पहुंचाए जाने के बाद सोमवार से ही प्रशासन ने अल्ली खां मोहल्ले में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन शुरू कर दिया। इस कार्रवाई में अब तक लगभग 200 से अधिक घरों और दुकानों को ढहा दिया गया है और प्रशासन ने आज भी बुलडोजर अभियान जारी रखने का ऐलान किया है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

