Bigg Boss 19

दीपक चाहर की बहन Bigg Boss 19 में वाइल्ड कार्ड के रूप में करेंगी धमाकेदार एंट्री

Bigg Boss 19  लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन एक से बढ़कर एक हस्तियां शामिल हुई हैं। और अब इस सीजन एक नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल होने जा रही है, जो एक क्रिकेटर की बहन होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस, डायरेक्टर और मॉडल भी हैं। अगर आप भी इसका नाम जानना चाहते हैं, तो आर्टिकल के अंत तक बने रहें।

कौन करेगा वाइल्ड कार्ड एंट्री

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर दीपक चाहर की बहन मालती आने वाली हैं, जिसके साथ खुद दीपक चाहर भी आएंगे। हालांकि अभी खुद मालती और बिग बॉस मेकर्स ने इसे लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। बता दें कि शो में उनका स्वागत खुद उनके भाई दीपक करेंगे।

कौन हैं मालती

मालती भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं। उन्होंने अपनी पहचान सिर्फ एक अभिनेत्री के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक निर्देशक के रूप में भी बनाई है। 2024 में उनकी शॉर्ट फिल्म ‘सात फेरे: अ ड्रीम हाउसवाइफ’ रिलीज़ हुई, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था। इससे पहले वह फिल्मों ‘जीनियस’ (2018) और ‘सदा वियाह होया जी’ (2022) में भी नज़र आ चुकी हैं।

फिल्मों में आने से पहले मालती ने मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया। 2009 में उन्होंने मिस इंडिया अर्थ का ताज अपने नाम किया और 2014 में फेमिना मिस इंडिया की उपविजेता रहीं। इसी साल वह फेमिना मिस इंडिया 2014 की फाइनलिस्ट बनीं और उन्हें मिस फोटोजेनिक का खिताब भी मिला।

15 नवंबर 1990 को आगरा, उत्तर प्रदेश में जन्मी मालती का परिवार खेलों से गहराई से जुड़ा है। उनके चचेरे भाई राहुल चाहर भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। ब्यूटी पेजेंट से शुरुआत करके मालती ने धीरे-धीरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और आज वह एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन में भी हाथ आजमा रही हैं।

Read more:- Kantara Chapter 1 और Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari- ओपनिंग डे पर किसने मारी बाज़ी?

More From Author

DEHRADUN: भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस पर कसा तंज

UTTARAKHAND: स्थानीय लघु व्यापारियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *