साल 2021 के विदाई और नए साल 2022 के जश्न के लिए पर्यटक पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। हालांकि नाइट कर्फ्यू के कारण सार्वजनिक रूप से शहर के चौराहों पर रात 11 बजे के बाद पर्यटक इस बार जश्न नहीं मना पाए लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्यटकों ने होटलों में ही नव वर्ष का जश्न मनाया।
वैसे पर्यटक शाम को बाजारों और मालरोड पर निकल पड़े जिससे बाजारों में दिन ढलने के बाद खूब रौनक रही और फिर पर्यटको की इस भीड़ से लाइब्रेरी बाजार, कुलड़ी बाजार और मालरोड की रौनक दोगुनी हो गई फिर रात साढ़े दस बजे पर्यटकों ने अपने होटलों का रुख करना शुरू कर दिया और 11 बजे तक बाजार खाली हो गए।
यह भी पढ़ें-श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर प्रशासन ने किए नव वर्ष पर किए नए इंतजाम
दिनभर धनोल्टी, बुरांशखंडा, गनहिल, चारदुकान-लालटिब्बा, कैम्पटी फॉल, भट्टा फॉल, कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। मसूरी-देहरादून मार्ग के कुठालगेट पर भी पुलिस की सख्ती के कारण होटल व्यवसाय पर असर पड़ा जिसकी वजह से होटल व्यवसायी पुलिस के इस कदम से नाराज दिखाई दिए।
आरती राणा