यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने यूपी कि पूर्व सरकारों पर निशान साधा है। भाजपा मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश को बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों के लाल-पीले गठबंधन को यहां जनता क्षमा नहीं करेगी।
चिरईगांव में बरियासनपुर के महादेव पीजी कॉलेज में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 325 सीटों पर विजय प्राप्त करके बीजेपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कि अध्यक्षता में सरकार बनाएगी। कैबिनेट मंत्री का कहना था कि यूपी के विकास के लिए सीएम योगी द्वारा किए गए कामों वजह से ही बीजेपी चुनाव में है।
कैबिनेट मंत्री ने पूर्व की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा, बसपा, जैसी पार्टियों कि सत्ता में यूपी बीमारू राज्य की कैटेग्री में आ गया था किंतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने यूपी को लीडिंग राज्य की कैटेग्री में ले आए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने चारों तरफ सड़कें, बिजली, खाद राशन जैसी फैसिलिटीज से जनता को राहत पहुंचाई हैं।
यह भी पढ़े-पीएम मोदी 30 दिसंबर हल्द्वानी दौरे पर कुमाऊं को देंगे बड़ी सौगात
भाजपा मंत्री अनिल राजभर ने जानकारी दी की 3 जनवरी को बीजेपी पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन चिरईगांव में होगा जिसके लिए बरियासुनपुर के महादेव पीजी कॉलेज का निरिक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, संजय सिंह, अजय सिंह, कमलेश पटेल, शेखर राजभर सहित आदि भाजापा समर्थक उपस्थित रहे।
अंजली सजवाण