मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पहुंचेंगे देहरादून विकासनगर क्षेत्र

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का दौर शुरु हो चुका है, जिसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक लगातार जनसंबोधन कर जनता के बीच पहुंचा जा रहा है। इसी के तहत भाजपा की विजय संकल्प यात्रा आज देहरादून के विकासनगर क्षेत्र पहुंचेगी, जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने देहरादून के विकासनगर क्षेत्र पहुंच रहे है।

सीएम धामी व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र तोमर के विकासनगर क्षेत्र पहुंचने से पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों व विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों व सुरक्षा का जायजा लिया।

विधायक मुन्ना सिंह चौहान के विकासनगर में जायजे व सुरक्षा के दौरान विकासनगर के एस पी देहात समेत कई अधिकारी मौजूद रहें, इस दौरान विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर विकासनगर को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे, साथ ही कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 30 दिसंबर हल्द्वानी दौरे पर कुमाऊं को देंगे बड़ी सौगात

विकासनगर विधायक ने आगे कहा कि सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री का विकासनगर आगमन के साथ विकासनगर विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाने का संकल्प भी लिया जाएगा।

सिमरन बिंजोला

More From Author

भाजपा महामंत्री बोले, तीर्थ स्थलों के विकास में भाजपा ने किए कार्य

न्यू ईयर के सैलिब्रेशन के दौरान दो हॉस्टल के छात्रों में हुआ झगड़ा