दिवाली पर Elite Marke PR company का बड़ा तोहफ़ा, दिवाली पर दी 9 दिन की Paid Leave

दिवाली पर Elite Marke PR company का बड़ा तोहफ़ा, दिवाली पर दी 9 दिन की Paid Leave

Elite Marke PR company : कॉर्पोरेट दुनिया में जहां बोनस या दो दिन की छुट्टी को ही त्योहार का तोहफ़ा माना जाता है, वहीं दिल्ली की एक जनसंपर्क कंपनी ने कुछ ऐसा किया है, जो आज देश भर में चर्चा का विषय बन गया है। दिवाली के मौके पर ‘एलीट मार्के’ नाम की इस PR कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की पैड लीव देने का ऐलान किया है। एलीट मार्के के सीईओ के मुताबिक कंपनी ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि कंपनी से जुड़े लोग त्योहारों का पूरा मजा उठा सकें।

नौ दिन की सवेतन छुट्टी का अनोखा तोहफा

एलीट मार्के कंपनी ने इस दिवाली पर अपने कर्मचारियों को नौ दिन की छुट्टी दी है, जिसमें वेतन में कोई कटौती नहीं की गई। यह कदम कर्मचारियों के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हुआ है, क्योंकि आज के कॉर्पोरेट माहौल में इतनी लंबी सवेतन छुट्टी मिलना आम नहीं है।

एचआर भी हैरान, नौ दिन की छुट्टियों की चर्चा में खुला राज़

कंपनी के एचआर रिया ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार नौ दिन की छुट्टियों की बात सुनी तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा शायद यह मजाक है या कोई चेक कर रहा है, लेकिन बाद में समझ आया कि यह फैसला पूरी कंपनी के लिए है।’

कर्मचारी भी इस पहल से बेहद खुश हैं। एक कर्मचारी ने कहा,एक वयस्क के तौर पर, नौ दिनों की सवेतन छुट्टी मिलना आम बात नहीं है। आमतौर पर हम वेतन कटौती के डर से छुट्टियां नहीं लेते, इसलिए यह फैसला हमारे लिए किसी सपने जैसा है।’ एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि यह तोहफ़ा उन्हें अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का अवसर देगा, जो उनके लिए बहुत खास है।

More From Author

chamoli : भालू के हमले से गंभीर घायल महिला को भेजा गया एम्स ऋषिकेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को दी ₹115.23 करोड़ की सौगात, 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास