Tanmay Vekaria Instagram: तारक मेहता शो से फेमस हुए एक्टर बाघा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सबको इमोशनल कर दिया है। हाल ही में बाघा यानी तन्मय वेकारिया ने सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं और अपनी माँ के निधन के बारे में बताया। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा। हालाँकि उन्होंने ये जानकारी नहीं दी कि माँ का निधन कब और कैसे हुआ.
तन्मय ने लिखा, ‘दुख की बात यह है कि आप उन्हें सिर्फ तस्वीरों में देख सकते हैं और दिल में महसूस कर सकते हैं। आप उन्हें गले नहीं लगा सकते, या कभी अपने सामने नहीं देख पाएंगे। माई, तुम्हारी याद आती है। मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगा। मुझे पता है कि तुम वहां सबसे अच्छी जगह पर हो।’

तन्मय के इस पोस्ट पर फैंस ने भी भरपूर प्यार और सहानुभूति दिखाई। उन्होंने एक्टर को हिम्मत दी और उनकी माँ को श्रद्धांजलि अर्पित की। कई फैंस ने कहा: ‘हमेशा वो आपके पास रहेंगी सर, उनका आशीर्वाद हमेशा आपके ऊपर रहेगा।’
वहीं कुछ ने लिखा: ‘बाघा भाई तन्मय जी, आपके स्वर्गीय माता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। इस दुखद घड़ी में भगवान आपको और आपके परिवार को शक्ति प्रदान करें। आपके माता जी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बरसता रहे।’

