संदिग्ध हालात में बेहोश मिले दो भाई, एक ने तोड़ा दम, एक की हालत गंभीर 

uttarakhand news : काठगोदाम क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मध्यप्रदेश से आए दो सगे भाइयों ने जंगल में सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इनमें से एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रीवा निवासी शिवेश मिश्रा पुत्र मनोज कुमार और उसका छोटा भाई बृजेश मिश्रा काठगोदाम में भदयूनी को जाने वाले मार्ग पर जंगल में बेहोश पड़े थे। मौके से गुजर रहे शीतलाघाट फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर ने इसकी सूचना काठगोदाम चौकी पुलिस को दी।

जहर खाने के पीछे मानी जा रही यह वजह

पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।  प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और पारिवारिक तनाव चल रहा था। दरअसल दोनों के माता- पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी, जिसके चलते दोनों काफी परेशान रहने लगे। अब इसी वजह को दोनों के जहर खाने के पीछे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की गहन जांच भी शुरू कर दी है।

सिमरन बिंजोला

More From Author

CM धामी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

dehradun : तीन नवंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा के विशेष सत्र में होगा राष्ट्रपति का संबोधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *