Roorkee news : रुड़की में बुग्गावाला थाना क्षेत्र में देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तेलपुरा पुल के पास करीब चार बजे एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया।
डीसीएम चालक मौके से फरार
घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर लगते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिमरन बिंजोला
Post Views: 14

