Khatu Shyam Birthday

Khatu Shyam Birthday : दिल्ली में भी कर सकते हैं खाटू श्याम के दर्शन, जानें कहां है ये भव्य मंदिर

Khatu Shyam Birthday : आज पूरे देशभर में खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्तजन सुबह से ही बाबा श्याम के दर्शन, पूजन और भोग लगाने में व्यस्त हैं। अगर आप राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, तो चिंता की बात नहीं। दिल्ली में भी एक ऐसा शानदार मंदिर है जो राजस्थान के मंदिर की ही तरह भव्य और आकर्षक है। आइए जानते हैं कहां है दिल्ली का खाटू श्याम दिल्ली धाम।

हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा

बाबा खाटू श्याम, जिन्हें बर्बरीक के नाम से भी जाना जाता है, महाभारत काल के महान योद्धा थे। कहा जाता है कि श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था कि कलयुग में उनके नाम से पूजा की जाएगी और जो सच्चे मन से उन्हें याद करेगा, उसकी मनोकामना पूरी होगी। इसी कारण हर साल उनके जन्मोत्सव पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

दिल्ली में भी है राजस्थान जैसा भव्य मंदिर

नवंबर के महीने में जब राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में लाखों भक्तों की भीड़ होती है, उसी समय दिल्ली का खाटू श्याम दिल्ली धाम भी श्रद्धालुओं से भर जाता है। यह मंदिर बिल्कुल राजस्थान के मंदिर की तरह बनाया गया है।

दिल्ली का यह मंदिर राजधानी के अलीपुर इलाके में स्थित है। इसका नाम है खाटू श्याम दिल्ली धाम। यह मंदिर जीटी करनाल रोड पर तिवोली गार्डन के पास बना हुआ है और करीब एक लाख वर्ग गज में फैला है।

इस मंदिर का निर्माण हाल ही में, साल 2022 में किया गया था। यहां बाबा श्याम की भव्य मूर्ति के साथ-साथ अष्टधातु से बनी शिला, एक सुंदर वाटिका और गौशाला भी मौजूद है। मंदिर की भव्यता और शांत वातावरण भक्तों को आत्मिक सुकून प्रदान करता है।

कैसे पहुंचे खाटू श्याम दिल्ली धाम

अगर आप दिल्ली मेट्रो से जा रहे हैं, तो जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर उतरें। वहां से आप आसानी से रिक्शा या ऑटो लेकर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

Read more:- देवउठनी एकादशी पर भूलकर भी न करें ये 5 काम

More From Author

viral video

Viral video: व्यूज के चक्कर में गई जान, सड़क पर कपल का खतरनाक स्टंट बना हादसे की वजह

इतिहास के पन्नों में क्यों है खास आज का दिन, यानि 1 नवंबर