Mridul Tiwari

Bigg boss 19: मृदुल तिवारी का शो से सफर खत्म, एविक्शन पर बोले …

Bigg boss 19 के मिड वीक एविक्शन के बाद मृदुल तिवारी अब शो से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनके इस एविक्शन के बाद फैंस लगातार बिग बॉस को बॉयकोट करते नजर आ रहे हैं। शो से निकलने के बाद मृदुल पब्लिक और मीडिया के सामने आए और उन्होंने शो के अनुभव और अपने एविक्शन पर खुलकर बातें कीं।

मृदुल ने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लग रहा है कि लोग उनके बारे में अच्छी बातें कर रहे हैं। वे यही चाहते थे कि वे ट्रॉफी से ज्यादा लोगों का दिल जीतें, और वही हुआ। उनका मानना है कि उन्हें शो से एक प्रतिशत भी नफरत नहीं मिली।

अपने एविक्शन पर मृदुल ने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 50 रैंडम लोगों द्वारा उनका वोट तय कर बाहर निकालना बहुत गलत है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर पूरे 15 हफ्तों तक दर्शकों के वोट के जरिए ही बाहर होना तय होता है, तो उनके लिए इस तरह का नॉमिनेशन क्यों हुआ। उन्होंने मेकर्स को बायस्ड बताया और कहा, ‘जो लोग शो चला रहे हैं, उन्हें पता होगा कि वे क्या करना चाहते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HNN 24×7 (@hnn24x7)

मृदुल ने शो में साथी गौरव खन्ना के साथ दोस्ती को भी याद किया। उन्होंने कहा कि गौरव उनके लिए बड़े भाई की तरह थे और उनका ख्याल रखते थे। मृदुल ने कहा कि उन्होंने कभी अकेलापन महसूस नहीं होने दिया।

शो के अन्य कंटेस्टेंट्स पर मृदुल ने गुस्सा भी जताया। उन्होंने तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के गेम प्ले की आलोचना की। मृदुल ने कहा कि तान्या मित्तल की कही सारी बातें झूठ थीं और उन्हें बाहर आने के बाद यह शक यकीन में बदल गया।

मीडिया से बातचीत में मृदुल ने बताया कि उनका एविक्शन देखने के बाद घर के सभी लोग और दर्शक रो पड़े। उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहली बार हुआ कि पूरा घर किसी के जाने पर रो रहा हो। मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा और दर्शकों के संदेश और वीडियो क्लिप देखकर भी यह साफ हुआ कि मेरी एंट्री और जर्नी लोगों के दिलों में जगह बना गई।’

Read more:- Bigg Boss 19 : मृदुल तिवारी शो से बेघर, फैंस ने बिग बॉस का किया बायकॉट

More From Author

Bihar election 2025

Bihar election 2025 : मतगणना में हैरान करने वाले नतीजे, बिहार में किसकी बनेगी सरकार?

Unnao News

Unnao News:उन्नाव में नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता के मुंशी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *